थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला - शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के आसपास थांदला खवासा रोड पर सुजापुरा और गुलरीपाड़ा के बीच दो मोटरसाइकिल की आमने सामने से भिड़ंत हो गई । जिसमे एक व्यक्ति जीवन कटारा निवासी सुजपुरा की मौत हो गई वही पांच लोग जिसमे दो महिलाएं व एक पुरुष और दो बच्चो को घायल हुए है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट (क्रमांक एमपी45एमक 8232) व स्पेलेंड (क्रमांक एमपी 45बीए7805) के बीच जबरजस्त भिड़ंत हो गई । एक मोटरसाइकल पर दो लोग बैठे बैठे थे । दूसरी मोटरसईकील पर चार लोग ( पति पत्नी व दो छोटे बच्चे) बैठे थे। घटना की ख़बर मिलते ही शासकीय इबुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल थांदला लाया गया। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल झाबुआ रेफर कर दिया गया।