थांदला खवासा के बीच हुआ मोटरसाइकिलो आमने-सामने भिड़ंत....एक व्यक्ति की मौत, पांच लोग घायल....



 थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट

थांदला - शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के आसपास थांदला खवासा रोड पर सुजापुरा और गुलरीपाड़ा के बीच दो मोटरसाइकिल की आमने सामने से भिड़ंत हो गई । जिसमे एक व्यक्ति जीवन कटारा निवासी सुजपुरा की मौत हो गई वही पांच लोग जिसमे दो महिलाएं व एक पुरुष और दो बच्चो को घायल हुए है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट (क्रमांक एमपी45एमक 8232) व स्पेलेंड (क्रमांक एमपी 45बीए7805) के बीच जबरजस्त भिड़ंत हो गई ।  एक मोटरसाइकल पर दो लोग बैठे बैठे थे । दूसरी मोटरसईकील पर चार लोग ( पति पत्नी व दो छोटे बच्चे)  बैठे थे। घटना की ख़बर मिलते ही शासकीय इबुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल थांदला लाया गया। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल झाबुआ रेफर कर दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.