राजापुरा के वीर तेजाजी मन्दिर पर आयोजित हो रहे प्रतिदिन धार्मिक आयोजन..... नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना के बाद दुगुनी हुई भक्तो की आस्था....



 पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट

पेटलावद। नगर के राजापुरा में प्राचीन व पुराना वीर तेजाजी महाराज का मंदिर चला आया है। जिसका  नवनिर्माण हुआ है । ओर   गत 12 से 15 जुलाई तक धर्म रक्षा समिति व वार्ड तथा नगरवासियों के सहयोग से  मन्दिर में शिव परिवार भगवान नर्मदेश्वर के रूप में व भेरू जी, अम्बे माताजी की मूर्तियों की विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार ,व विधि विधान से पूजन हवन करते हुए मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई है।


*माँ अम्बे की  नवीन मूर्ति की हुई पूजन*

पिछले 01 माह से मन्दिर पर प्रतिदिन भक्तो के द्वरा धार्मिक आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में नगर के प्रतिष्ठित रतनलाल जी अटकान (नेताजी) ओर अटकान परिवार के द्वरा मंगलवार को मन्दिर में माँ अंबे की नवनिर्मित मूर्ति की पूजन और हवन का लाभ लिया   । पूजन हवन पश्चात पूरे मोहल्लेवासियों ने   महाआरती उतारकर प्रसादी का वितरण कर धर्म का लाभ लिया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.