मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने झाबुआ के गोपालपुरा पहुंच कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए

 


News @ हरीश राठोड

            झाबुआ 10 फरवरी, 2024। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में 11 फरवरी 2024 को झाबुआ जिले के ग्राम गोपालपुरा में प्रस्तावित जनजातीय महा सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों एवं प्रबंधो का निरीक्षण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया। आज झाबुआ के गोपालपुरा पहुंच कर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदर्शनी स्थल, मंच, बैठक स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारी गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा गणमान्यजन, पार्टी कार्यकर्ता को भी सम्बोधित किया।

               इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागरसिंह चौहान, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, आईडीए इंदौर अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, श्री कलसिंह भाबर, नपा कुक्षी अध्यक्ष श्रीमती रेलम चौहान,जनप्रतिनिधि,गणमान्य जन उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.