सरदारपुर तहसील के ग्राम टंकीपुरा में हुई युवक की मौत के मामले में विद्युत विभाग के आउट सोर्स से जुड़े लाइनमैन व हैल्पर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि खेत में पुराने समय के विद्युत पोल और तार गिरे हुए पड़े थे। जिसको लेकर कई मर्तबा मौखिक रूप से शिकायत की थी, लेकिन लाइनमैन ने तारों को नहीं हटाया। इसी कारण खेत पर दवाई छिड़कने के दौरान हादसा हुआ व युवक मुकेश पिता दरियाव सिंह उम्र 25 साल की मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं।
दरअसल सरदारपुर थाना अंतर्गत ग्राम टंकीपुरा में बने खेत पर 30 जुलाई 2023 को दोपहर के समय मृतक मुकेश अपनी मां गुडीबाई के साथ खेत पर गया था। मृतक ने खेत में सोयाबीन बो रखी थी, ऐसे में मुकेश मोटर पंप के माध्यम से दवाई छिड़क रहा था। इसी बीच पंप का पाइप बिजली के तार से टच हुआ व करंट लगने से मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था।
जांच के बाद लाइनमैन विनोद पिता शंकरलाल चौहान, हैल्पर मुकेश पिता कैलाश के खिलाफ प्रकरण पंजी बद्ध किया गया है। थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना हादसे के बाद परिजनों से चर्चा की गई, प्रथम दृष्टया घटना में लापरवाही की बात सामने आने पर वैधानिक कार्रवाई शुरू की गई है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा।