जनता से सीधा संवाद व उनकी सेवा ही मेरा लक्ष्य - एसपी.... पदम् विलोचन शुक्ला पदभार ग्रहण मीडिया से हुए रूबरू....

 


थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट

झाबुआ। नवागत पुलिस अधीक्षक झाबुआ के रूप में पदम् विलोचन शुक्ला द्वारा झाबुआ में पदभार ग्रहण कर लिया है। इसीके साथ ही नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ज़िलें के मीडिया, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी संस्थाओं से सौजन्य भेंट कर ज़िलें की ज्वलंत समस्याओं व अपेक्षाओं की जानकारी लेते हुए सहयोग की अपेक्षा व्यक्त कि। इस दौरान एसपी ने कहा कि हर पुलिस का कार्य अपराधों पर नियंत्रण रखना व उसे जड़ से समाप्त करने का रहता है जिसमें मीडिया बड़ी भूमिका निर्वहन करता है। ऐसे में जिला पुलिस वर्तमान समय में भी मीडिया साथियों से यही अपेक्षा रखती है कि वे पुलिस के सकारात्मक व सोशल पुलिसिंग के कार्यों को भी जनता तक पहुँचाये। उन्होंनें कहा कि वे महिलाओं व दलित समाज व हर पीड़ित से सीधा संवाद रखते हुए उनकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध है व उन्हें न्याय दिलाने में हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। वर्तमान समय का जिक्र करते हुए उन्होंनें कहा कि जिला कलेक्टर द्वारा जिलें में धारा 144 लगाई गई है ऐसे में किसी भी व्यक्ति व संस्था को सामूहिक रुप से प्रदर्शन की ईजाजत नही है वही उसे शांतिप्रिय तरीके से अपनी बात या आवेदन के लिए स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार आदि प्रशानिक अधिकारी से सार्वजनिक आयोजन, धरना प्रदर्शन अथवा आवेदन की अनुमति लेना आवश्यक होगी। झाबुआ ज़िलें में सक्रियता से कार्य कर रहे जीवदया अभियान के राष्ट्रीय संयोजक पवन नाहर, भारतीय पत्रकार संघ के युवा विंग के राष्ट्रीय चेयरमेन सन्दीप जैन, वरिष्ठ पत्रकार जावेद खान, सलीम खान, जैनुद्दीन भाई, पत्रकार इमरान खान युवा पत्रकार अनिल शिवदे, युवा आदि ने भी जिला पुलिस अधीक्षक से पुष्प गुच्छ भेंट कर मुलाकात की। इस दौरान नाहर व जैन ने अपनी बात रखते हुए जिलें की अनैतिक गतिविधियों के बारें में खुलकर चर्चा की वही 24 घण्टे कार्य करने के लिए पुलिस प्रशासन की प्रसंशा भी की। इस दौरान आगामी समय में पुलिस के सम्मान में "उड़ान" एक नई पहल के माध्यम से अभिनव कार्यक्रम आयोजित करने की नींव भी रखी। जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में पदम् विलोचन शुक्ला के आगामी झाबुआ ज़िलें में पदस्थ होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.