पुलिस अधीक्षक आगम जैन को झाबुआ सेवा के लिए याद किया जाएगा - नाहर.... पुलिस अधीक्षक अगम जैन के स्थानांतरण पर अनेक संगठनों व विभाग ने दी विदाई....




झाबुआ। जिला पुलिस अधीक्षक आगम जैन के समय ज़िलें के हर नागरिक सुरक्षीत महसूस कर रहे थे। वही वे सोशल  पुलिसिंग व विनम्र स्वभाव के साथ झाबुआ अंचल में दी गई सेवाओं के लिए सदा याद किये जायेंगें। उक्त विचार जीवदया प्रेमी पवन नाहर ने उनके सेनानी 25 वीं वाहिनी विसबल भोपाल में स्थानांतरित होने पर व्यक्त किये। वैसे तो हर बड़े ओहदे के पुलिस अधिकारी को किसी भी स्थान से तीन वर्षों में विदा होना ही होता है ऐसे में उनके स्थान पर आने वालें हर अधिकारी के कार्य की तुलना पूर्व के अधिकारियों से की जाती रही है। झाबुआ अंचल में जिला पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन पर्यावरण प्रेम के लिए सदा याद किये जाते है तो आशुतोष गुप्ता व आगम जैन अनुशासन व विनम्रता के लिए याद किये जायेंगें। आगम जैन को रोटरी क्लब,  जीवदया अभियान जैसी अनेक संस्थाओं ने विदाई दी वही पुलिस लाईन झाबुआ में पुलिस विभाग द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विदाई समारोह में जिला कलेक्टर तन्वी हुड्डा, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, पेटलावद एसडीएम अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर आर एस मुजाल्दा के साथ अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, सेनानी होमगार्ड, खेल विभाग के कर्मचारी एवं पत्रकार मौजूद रहे। 

विदाई समारोह के दौरान कलेक्टर महोदया, पत्रकार एवं अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा कर पुलिस अधीक्षक महोदय के व्यवहार, कार्यकुशलता एवं कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उनके सफल कार्यकाल के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने कार्यकाल की अच्छी बातों को याद करते हुए झाबुआ पुलिस, पत्रकारों एवं जिले की आम जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि उनके स्थान पर नवागत पुलिस अधीक्षक पदम् विलोचन शुक्ला ने पदभार ग्रहण कर लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.