News हरिश राठौड़
पेटलावद आज दिनांक 29/02/2024 को सिविल अस्पताल पेटलावद में रोगी कल्याण समिती की साधारण सभा की बैठक माननीय कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला जी भूरिया की अध्यक्षता में रखी गई, जिसमें मरिजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिये सिविल अस्पताल पेटलावद में रोगी कल्याण समिती द्वारा कार्य करवाये जाने का निर्णय लिया गया। सचिव एवं मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.कटारा द्वारा माननीय मंत्री महोदय के समक्ष 12 बिन्दु का एजेण्डा रखा गया। जिसे चर्चा उपरांत सर्व सहमति से प्रस्ताव पास किया गये, जिसमें माननीय मंत्री महोदया द्वारा नियमानुसार निविदा आमंत्रित कर सभी कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय, राजस्व , श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय झाबुआ, श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जनपद पंचायत, श्रीमान अध्यक्ष महोदय जनपद पंचायत, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, श्रीमान परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सिविल सर्जन सिविल अस्पताल पेटलावद, श्री हेमंत जी भटट, श्री प्रेम कुमार डेनियल, श्री के.सी. शुक्ला, श्री अर्जुन दिंगे आदि उपस्थित रहे।