थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला के समीप भेरू घाट पर यात्रियों से खचाखच भरी बस पलट जाने से उसमें सवार गंभीर रूप से यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, एकता नामक यात्री बस उज्जैन से मेघनगर की ओर आ रही थी।जैसे ही थांदला के समाजसेवी को मालूम हुआ तो आनन-फानन में घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए थांदला अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर थांदला एसडीओपी व थाना प्रभारी पहुंचे