थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला नगर के वार्ड नंबर 12 के छतरी गली के किनारे लगभग 50 साल पुराना बिजली खंभा पुरी तरह झुक रहा हैं जिससे आने-जाने वाले रहवासीयो के लिए खतरा मंडराने लगा हैं कभी भी आंधी तूफान के चलते बिजली खंभा गिर सकता है खंभा झुकने से विद्युत तार भी ढीले पड़ गए यदि खंभा नया लगा दिया जाए तो हादसा दुर्घटना से बचा जा सकता है इस ओर बिजली विभाग को ध्यान देने की जरूरत है ताकि रहवासी सुरक्षित रह सके यह पोल अगर गिर जाता है तो बड़ा हादसा हो सकता है आसपास के घरों को भी चपेट में ले सकता है वहीं आसपास के घरों के बच्चे कई बार खेलते-खेलते इस खंभे तक पहुंचते हैं जिससे घर वालों को हर समय इसकी निगरानी करनी पड़ रही है जिसको लेकर आसपास के लोगों में काफी आक्रोश भी है