News@हरिश राठौड़
पेटलावद -- विकासखंड की ग्राम पंचायत रूणजी में गहरीकरण का कार्य शुरू किया गया।
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा गहरीकरण का कार्य जन सहयोग से किया जा रहा है। सचिव गोपालदास बैरागी ने बताया कि
बावड़ी , तालाब , चेकडेम आदि का गहरीकरण के कार्य में सरपंच , ग्रामीणजन सहित जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे है। इस अभियान में ग्रामीणों द्वारा काफी उत्साहित होकर कार्य किया जा रहा है और गहारीकरण कार्य से ग्रामीणजन को निश्चित रूप से आने वाले समय में फायदा होगा।