News@हरिश राठौड़
पेटलावद।आ जाओ गुरूदेव भक्त तुम्हें पुकारे की‘‘* विनती करते हुए भक्तगण लगातार तीन दिनों से अखंड किर्तन कर रहे है। जय गुरूदेव सत्यगुरूदेव की अखंड धुन से वातावरण भक्तिमय व गुरूमय हो गया है। लगातार 14 वें वर्ष हो रहे आयोजन का आनंद लेने के लिए दूर दूर से भक्तगण पधार रहे है।
श्री सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम पर चल रहा तीन दिवसीय अखंड किर्तन और पादुका पूजन महोत्सव उत्साह की चरम सीमा पर है। जहां भक्तगण गुरू का गुणगान करते हुए पूरे आनंद के साथ आयोजन का लाभ ले रहे है।इसके साथ ही महिलाओं के द्वारा गरबा खेल कर गुरू आराधना की जा रही है।
गुजरात से आए भक्तों की डोलियां चार ग्रुपों में विभाजीत हो कर अखंड किर्तन कर रही है। और नगर व आसपास के भक्तगण आयोजन का लाभ ले रहे है।
*महाप्रसादी का लाभ लिया।*
वहीं आज दूसरे दिन महाप्रसादी का लाभ वरिष्ठ अभिभाषक विनोद पुरोहित और हेमेंद्र द्विवेदी परिवार के द्वारा लिया गया। आयोजन को लेकर सभी भक्तों में उत्साह और श्रद्वा का माहौल है।
प्रतिदिन महाप्रसादी लाभार्थी सेवादानी से सुबह 7ः30 बजे अन्नपूर्णा पुजन करवाई जा रही है। जिसका लाभ भक्तगण उठा रहे है।
*प्रतिदिन आरती का आयोजन।*
आयोजन में प्रतिदिन सुबह शाम महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। जिसका लाभ भक्तगण ले रहे है। सुबह 6 बजे मंगला आरती, सुबह 9 बजे श्रंगार आरती और रात्रि 9 बजे संध्या आरती का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन में भक्तगण देर रात तक रूककर सेवाएं दे रहे है और किर्तन व भजनों का आनंद ले रहे है। इसके साथ ही प्रतिदिन आरती आश्रम प्रभारी अरविंद गोपाल भट्ट के द्वारा की जा रही है।
*समिति की अपील।*
समिति के सदस्यों ने गुरूभक्तों और धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि रविवार 16 जून को आयोजित पादुका पूजन और इसके पश्चात 11.30 बजे महाआरती और महाप्रसादी का लाभ लेने के लिए गुरूद्वारा आश्रम पर पधारे।