पेटलावद मे लव जिहाद का मामला आया सामने , शादी का झांसा एवं प्लाट दिलाने के नाम पर सालों से कर रहा था शारीरिक शोषण , शादी का दबाव दिया तो गला दबा कर जान से मारने की कोशिश ..... हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की सक्रियता से थाने पर पहुंचकर लड़की ने मामला करवाया दर्ज ....... पुलिस जांच में जुटी , आरोपी फरार....

 


News@ हरिश राठौड़

पेटलावद नगर में आज एक लव जिहाद जैसा मामला सामने आया जहां एक वर्ग विशेष के युवक जिसकी भंगार की दुकान कानवन रोड पर स्थित हे ,जिसके द्वारा एक आदिवासी युवती को शादी का झांसा एवं प्लांट दिलाने के नाम पर सालों से शारीरिक शोषण करता रहा ,वह युवक लड़की से उसके रूम पर ले जाकर लगातार अवैध संबंध बनाता रहा, और कहता रहा कि मैं जल्द ही तुमसे शादी करूंगा और तुम्हें एक प्लाट भी अलग से दिलवाऊंगा लेकिन कई साल तक युवक इसी तरह से बहला फुसला कर झांसा देता रहा और लगातार उसके साथ बलात्कार करता रहा ,जिससे परेशान होकर युवती ने युवक पर शादी का दबाव दिया तो कल कानवन रोड पर से उस लड़की को मोटरसाइकिल पर बिठाकर रूम पर ले जाकर उसके साथ लात गुस्से के साथ मारपीट की एवं उसे गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की, जहां वह चिल्लाकर उसने अपनी जान बचाई ,लड़की इतनी घबरा गई थी कि वह अपनी आपबीती किसी को भी नहीं सुना पा रही थी , जिस पर पेटलावद नगर के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की सक्रियता एवं उनकी मदद से लड़की को हिम्मत देकर थाने पर पहुंचा कर युवक के खिलाफ धारा 69, 115 (2),35 , अनुसूचित जाति जनजाति की धारा(3)(i) (w)(i),3(2)(v) के तहत मामला दर्ज करवाया ,

 , पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.