News@ हरिश राठौड़
पेटलावद -- भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला मंदसौर में मंगलवार 26 नम्बर 2024 में आयोजित मिस्टर एम. पी. बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में पेटलावद के सचिन प्रेमचंद सिर्वी ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया है। स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आयोजन समिति द्वारा सचिन प्रेमचंद सिर्वी को पुरस्कार के रूप में नगदी सहित शील्ड देकर सम्मानित किया गया। उक्त स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सचिन प्रेमचंद सिर्वी को बंटी पड़ियार, सुनील मुलेवा, हरदेव परमार, बाबु परमार आदि द्वारा बधाई दी गई।