जिम्मेदार प्रशासन की मेहरबानी से अब तो बिना नाम की किराना दुकान पर भी बिक रही है अवैध शराब ......

 


News@ हरिश राठौड़

पेटलावद -- जिम्मेदार प्रशासन की मिलीभगत की वजह से चारों तरफ खुलेआम अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है जिसके कारण आए दिन विवाद भी होते देखे जा सकते है।

पेटलावद नगर सहित ग्राम रायपुरिया , सारंगी , करवड़ , बामनिया सहित कई स्थानों पर शराब माफियाओं के हौंसले बुलंद है जिनके द्वारा खुलेआम अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है और इन अवैध शराब अड्डों तक शराब ठेकेदार के लोगों द्वारा चौपहिया वाहन से शराब पहुंचाने का काम किया जा रहा है जिसके बाद भी जिम्मेदार प्रशासन का इस तरह कोई ध्यान दिखाई है जिससे यह अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि सारा खेल जिम्मेदार प्रशासन और ठेकेदार की मिलीभगत की वजह से ही खेला जा रहा है। यदि जिम्मेदार प्रशासन के जिम्मेदार ईमानदार है तो फिर अवैध शराब माफियाओं और ठेकेदार के लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है। जिस तरह से अवैध शराब माफियाओं को खुलेआम अवैध रूप से शराब विक्रय करने की जो अवैध आर्थिक कमाई की वजह से छूट दे रखी है उसकी वजह से ही शराब माफियाओं के हौंसले बुलंद है जो दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करने में लगे हुए है। नियमों से तहत शराब दुकान से किसी भी व्यक्ति को थोकबंद शराब नहीं दी जा सकती है लेकिन पेटलावद में शराब दुकान से तो अब दिन के उजाले में थोकबंद शराब भी दी जा रही है। जिसकी जानकारी आमजन को भी है तो क्या फिर जिम्मेदारों को इस बात की जानकारी नहीं है और यदि जिम्मेदारों को जानकारी है तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है जो मिलीभगत की ओर इशारा करता है। पेटलावद नगर में तो अब दो चार किराना दुकान की आड़ में भी अवैध रूप से शराब विक्रय की जा रही है। ऐसी ही एक बिना नाम की किराना दुकान पेटलावद नगर के थांदला मार्ग पर है जहां पर ठेकदार के कर्मचारियों और जिम्मेदार प्रशासन की मेहरबानी की वजह से अवैध रूप से राजू द्वारा शराब विक्रय की जा रही है और राजू जैसे कई लोगों द्वारा युवाओं को शराब हर समय शराब उपलब्ध करवा कर उनका भविष्य खराब किया जा रहा है जिसके बाद भी कोई प्रभावी कार्रवाई जिम्मेदार प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है। इस शराब की वजह से कई लोगों का जीवन समाप्त हो गया है तो कई परिवारों के लोग परेशान भी है जिसके बाद भी इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। इन अवैध शराब दुकानों पर कई बार उन्हें भी मदहोश होते देखा जा सकता है जिनकी जिम्मेदारी अवैध शराब व्यवसाय को रोकने की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.