अमर हो जाता है जो देश पर बलिदान हो जाता है।.... अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हजारों श्रोताओं ने देर रात तक कविताओं का आनंद लिया। One who sacrifices himself for the country becomes immortal… Thousands of listeners enjoyed the poems till late night in the All India Kavi Sammelan. ,

Uploading: 1858560 of 18810130 bytes uploaded.





 पेटलावद। ‘‘भाव सूचियां बहुत है, भाव सिर्फ राम है।राम वन गये थे अपने राम की तलाश मै।‘‘  जैसे पंक्तियों के माध्यम से अमन अक्षर ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। वहीं लव जिहाद पर कविता करते हुए जानी वैरागी ने कविता सुनाई ‘‘ यह तो दिल का मामला है पर तुने कभी सोचा अपने बाबूजी कैसे जायेगें समाज की जाजम पर‘‘ इस माध्यम से एक वृद्व पिता की पीडा को उन्होंने मंच से गाया। जिसे सुन श्रोता भावुक हो गये।

 नगर परिषद द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में कवियों ने हास्य की फूलझडियों के साथ पारिवारिक मुद्दो,राजनितिक मुद्दों, वीर रस की कविता और लव जेहाद सहित अन्य समस्याओं पर हास्य और व्यंग करते हुए श्रोताओं को गुदगुदाया और भरपूर आनंद दिया। 


 कवियों का स्वागत सम्मान किया। 


शनिवार की रात्रि में स्थानीय मेला ग्राउंड पर श्री भैरवनाथ मवेशी मेले में नगर परिषद के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रारंभ में कवियों का स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष ललीता योगेश गामड,उपाध्यक्ष किरण संजय कहार, मेला संयोजक इंद्रा मुकेश पडियार,मेला सयोजक कन्ना मेडा,सह संयोजक चंदा मैडा, सीएमओ आशा भंडारी, पार्षद मुकेश परमार,पप्पू पडियार,चांदनी दीपक निमजा,ममता गुजराती,अनुपम भंडारी,रेखा प्रदीप पटवा,कन्ना मेडा,हंसा शिवा राठौड के द्वारा किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत भट्ट ने किया। 


 वीर रस में सैनिकों को सम्मान दिया। 


कवि सम्मेलन में सर्वप्रथम कवियत्री साक्षी तीवारी ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। कवि के रूप में हास्य कवि मनोज गुर्जर उदयपुर के द्वारा काव्य पाठ किया गया। उन्होंने अपने काव्य पाठ में श्रोताओं को गुदगुदाया और अपनी वीरता पर हास्य प्रस्तुत किया। 

इसके बाद कवियत्री साक्षी तीवारी ने वीर रस की कविताओं के माध्यम  देश के असली हीरों के रूप में बार्डर पर खडे सैनिक को बताया। और कविता सुनाई ‘‘ अमर हो जाता है जो देश पर बलिदान हो जाता है।‘‘ अपनी वंदे मातरम की कविता को सुना कर सभी श्रोताओं से वाहवाही लूटी। 


 बचपन की याद ताज करवाई। 


इसके बाद हास्य और लाफटर फेम सुनिल व्यास,कांकरोली ने हास्य की फूलझडियों के माध्यम से बचपन की यादे ताजा करते हुए छोटे बच्चों की गांव में खेलते हुए और स्कूली दिनों की याद ताजा करवाई। इसके साथ ही उन्होंने देश और विदेश में देश में रहना अच्छा बताया।कवि सम्मेलन के संयोजक प्रवीण अत्रे ने भी काव्य पाठ किया।कवि सम्मेलन देर रात 2 बजे तक चला। कडकडाती ठंड में श्रोताओं ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया।   कवि सम्मेलन का सफल संचालन अशोक नागर के द्वारा किया गया।अंत में आभार प्रदर्शन सीएमओ आशा भंडारी ने माना। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.