कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर.... लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित....Emphasis on activism and strength of the organization in the Congress meeting.... Meeting held in Lakshmani and Sondwa....



News@ मनीष अरोडा 


अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को अलीराजपुर ब्लॉक के ग्राम लक्ष्मणी ओर ब्लॉक सोंड़वा मे कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी, मंडलम-सेक्टर प्रभारी, पंच-सरपंचो सहित कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गईं । बैठक मे जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी रामवीरसिंह सिकरवार एवं सह प्रभारी इन्दर बिरला, जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, अलीराजपुर पूर्व विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण ओर विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित मंडलम-सेक्टर प्रभारी मौजूद थे ।

कांग्रेस गरीब वर्गो की पार्टी

बैठक मे कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी की गाँव-गाँव बूथ स्तर पर सक्रियता ओर मजबूती को लेकर चर्चा की गईं । नेताओं ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर उन्हें मार्गदर्शन भी दिया ।बैठक को सम्बोधित करते हुवे जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी रामवीर सिकरवार ने कहा की कांग्रेस पार्टी आदिवासी, दलित, पिछडो वर्गो की पार्टी है, वही भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों ओर बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, किसान ओर आमजन बिजली की समस्याओं से जूझ रहै है। श्री सिकरवार ने उपस्थित कांग्रेसी नेताओं ओर कार्यकर्ताओ से जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान किया। सभा को पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर आदि ने सम्बोधित कर एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया 

। 

बिजली समस्याओ को लेकर सोपा ज्ञापन

 

सोंड़वा बैठक के पश्चात कांग्रेसी नेताओं ने क्षेत्र मे बिजली की अघोषित कटौती ओर वोल्टेज की समस्याओ को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपकर हल करने की माँग की। सोपे गए ज्ञापन मे नेताओं ने बताया की इन दिनों सोण्डवा विकासखण्ड में रखी फसल बोवनी का कार्य चल रहा हैं किंतु किसानों को मात्र 5 से 6 घण्टे ही विजली मिल रही है। वोल्टेज डीम होने से मोटर जल रही है। किसान को आर्थिक नुकसान होरहा है, वर्षाकालीन फसल अतीवृष्टी से नष्ट हो चुकी है। किन्तु सरकार की ओर से किसी प्रकार का सर्वे नहीं होने से किसानों को फसल का मुआवजा नहीं मिला है। किसानों को पर्याप्त खाद बीज नहीं मिल रहा है, जिससे किसान परेशान है।

सरकार 24 घण्टे बिजली देने की वादा करती है, किंतु स्थानीय स्तरपर प्रयाप्त बिजली नहीं मिल रही है। यदी शीघ्र बिजली की उचित सुविधा प्रदान नही की तो ब्लाक कांग्रेस कमेटी उग्र आन्दोलन करेगी। जिसकी जवाबदारी प्रशासन ही रहेगी। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री खुर्शीद अली दिवान, अलीराजपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पचाया, सोंड़वा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरसिंह सोलंकी, जिला पंचायत सदस्य बिहारीलाल डावर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पँवार, सरपंच कैलाश चौहान, सरपंच अंगरसिंह चौहान, सुरेश सारडा, रिकला भाई, सरपंच शमशेर पटेल, प्रदीप रावत, धनसिंह चौहान, नीरज सस्तिया, मालसिंह भाई, सकरिया भाई, सुनेश चौहान, खुमला भाई, कमल बघेल, कदम बघेल, सुनील मंडलोई, मुकेश अखाड़िया, रुमाल भाई, पिंटू पटेल, लालू भाई सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.