पेटलावद विश्वरत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का आज 68वां महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पेटलावद नगर के स्थानीय बाबा साहेब प्रतिमा पर उनके अनुयायियों द्वारा माल्यार्पण कर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया , इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदीश जाटव, पेटलावद नगर परिषद पार्षद ममता गुजराती ,मनोज परमार , पत्रकार मुकेश सिसोदिया , भेरूलाल पडीयार ,जितेंद्र जाटव ,राजू परमार , बबलू परमार ,बलदेव सिंह जी , आदि भीम अनुयाई एवं वार्ड महिलाएं उपस्थित थे।