New
s@6 हरीश राठोड
पेटलावद इनर व्हील क्लब आफ राइस पेटलावद ने सिविल अस्पताल पेटलावद में जच्चा वार्ड में जाकर नवजात शिशु और प्रसूति महिलाओं को ठंड से बचाव हेतु 50 कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मनीषा संजय मेहता ने उपस्थित महिलाओं को बधाई दी और सभी महिलाओं से निवेदन किया कि नवजात शिशु के लिए आवश्यक टीके जरूर लगाए।
इस अवसर पर बीएमओ डॉ सुरेश कटारा, डॉ जीएस चोयल व समस्त नर्सिंग स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर क्लब सचिव प्रीति शैलेश पटवा, वर्षा मेहता ,अलका गांधी, प्रीती मेहता ,श्रुति सोलंकी, मोना मुरार, नेहा लोढ़ा, निर्मला भाटोदरा, संजना भंडारी, पूजा सोनी, प्रीति पटवा, अल्पना पटवा, रेखा भाटोदरा, राजेश बाला भटेवरा, जया पालरेचा ,स्वीटी भंडारी आदि सदस्य उपस्थित रहे।