News@मनीष अरोडा
आलीराजपुर ÷ विधानसभा सत्र के दौरान अनुपूरक बजट के विरोध में जोबट विधायक सेना महेश पटेल एक बार फिर क्षेत्र की मांगो को उठा कर सरकार को घेरती हुई देखी गई आज जहाँ सेना महेश पटेल ने आदिवासी इलाके की वर्षों की माँग को उठाया क्षेत्र में स्वस्थ संबंधी समस्या को देखते हुए अलीराजपुर जिले में मेडिकल कालेज की माँग की साथ ही कृषि महाविद्यालय बनाये जाने की भी माँग की वही विधायक सेना महेश पटेल ने सरकारी कर्मचारियों के हक में आवाज उठाते हुए ओपीएस की माँग की साथ ही अतिथि शिक्षको को नियमतीकरण किया जाए सदन में उठाया युवाओ को रोजगार देने की माँग की ,गौ शालाओ में गायो के लिए चारा तथा जोबट विधानसभा में पुल पुलिया निर्माण की माँग की
वही मुकबाधिर बच्चों के लिए सरकार से मादत माँगी !! वही क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को रद्द करने की माँग की साथ ही किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली की माँग करते हुए सरकार से पूँछा की आपकी सरकार के कितने वादे पूरे हुए उसको श्वेत पत्र के माध्यम से जानकारी दें!!

