थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई आवेदक बालु पिता अमरा मुणिया निवासी ग्राम जामदा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि उसकी निजी कृषिभूमि में कपिल धारा कूप निर्माण स्वीकृत करने एवं सरपंच/सचिव के द्वारा किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदिका चन्दा पिता दीपक निनामा ग्राम बामनिया तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि विपक्षीगणों के द्वारा आवेदिका के आधिपत्य एवं स्वामित्व की भूमि पर विपक्षी द्वारा जबरन नक्शा ट्रैस का आवेदन निरस्त कराने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया आवेदक सीताराम पिता हुरतान निवासी दाडिया तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि आवेदक की पुत्री पानी में डूबने के कारण मृत्यु हो जाने से आर्थिक सहायता दिलवाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक पप्पू पिता मांगु निवासी खोरीया तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नी स्व. वालाबाई की सम्बल योजना की राशि खाते में नहीं आने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया आवेदिका श्रीमती पेमली पति स्व. रादु निनामा निवासी ग्राम खजूरी तहसील थांदला जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि मुख्य मंत्री जनकल्याण (सम्बल) योजनान्तर्गत अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक भल्ला मुणिया पिता सुरतान मुणिया निवासी ग्राम पंचायत मादलदा तहसील थांदला जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान स्वीकृत करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 61 आवेदन आए इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रीतिका पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे

