ठंड से बचाव: लायंस क्लब ने जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म कम्बल.......Protection from cold: Lions Club distributed warm blankets to the needy



News@ हरीश राठोड 

पेटलावद। लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में ठंड से ठिठुरते लोगो को राहत पहुचाते हुए गर्म कंबलों का वितरण किया। ग्राम चारणपुरा में आसपास के चापानेर, कुड़वास, रलियावन, झावलिया सहित सात गांव के लोगों से संपर्क कर जरूरतमंदों को 300 से अधिक कंबलों का वितरण लायन सदस्यों ने किया।

 इस अवसर पर संत रमननाथ महाराज,

लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के अध्यक्ष निलेश भट्ट, सचिव गजेंद्र काग, दीपेश छजलानी, मनोज जानी, निलेशसिंह कुशवाह, नरेंद्र चतुर्वेदी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.