एक शाम खाटु श्याम के नाम विशाल भजन संध्या पुरी रात भक्त भजनों की सरीता में पुण्य की डुबकी लगाते रहें... साई सांवरिया मित्र मंडल व श्याम परिवार द्वारा भजन गायक गोकुल शर्मा का क्या स्वागत...

 


News@गोविंद राठौड़

कुशलगढ़: बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ नगर में खाटु वालें श्याम प्रभु के परिवार ने टीमेडा बस स्टैंड पर एक शाम खाटु श्याम के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया श्याम प्रभु की विधिवत पूजा अर्चना कर भजन कलाकार ने विध्न हरण गणपती की वंदना से भजन संध्या का श्रीगणेश किया। एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देते रहे।कलाकार अपने सुरों से भजनों की एसी गंगा बहाते रहे। वहीं पाच हजार से अधिक भक्त भजनों की वेतरणी में डुबकी लगाते रहें। भगवान के भक्त अपनें आपको नाचते नचाते रोक नहीं पा सके।बीच-बीच में जय घोष करतें रहें। पुरे श्याम परिवार ने तन मन धन से यह धार्मिक आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में प्रशासन,पुलिस प्रशासन नगरपालिका कुशलगढ़ का भरपूर सहयोग रहा। श्याम परिवार के सदस्यों ने भक्तों ने भामाशाह बनकर फरियाली खीचडी,ठंडा जल,चाय,व केसर दुध का सेवन करा कर पुण्य कमाया। पेटलावद सांवरिया मित्र मंडल वह श्याम परिवार के द्वारा गोकुल शर्मा का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया दीपक राठौड़ धीरज राठौर मनोज राठौर जितेंद्र राठौर शिवा राठौर धनराज राठौड़ विनोद राठौर हरीश राठौर रतन राठौर गोविंद राठौड़


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.