News@मनीष अरोडा
आलीराजपुर ÷ आलीराजपुर जिले की आजाद नगर जनपद पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद उपाध्यक्ष का भी एक बडा मामला सामने आया है जहा पर उपाध्यक्ष के पति दिलीप परमार ने अपनी पत्नी के पद का दुरुपयोग करते हुए पांचवा राज्य वित्त आयोग योजना मे किये जा रहे पंचायतो मे निर्माण कार्य ओर अन्य कार्यो मे सप्लायर बनकर फर्जी फर्म बनाकर बिलो का भुगतान अपने खातो मे करवाया ऐसी एक नही कई पंचायत है जहा दिलीप परमार ओर परमार सप्लायर के बिल लगे हुए है आपको यहा बता दे की जिस सप्लायर की हम बात कर रहे है उनकी ना तो कोई फर्म है ओर ना ही कोई दुकान है ओर ना ही ये कोई सप्लायर है फिर भी पंचायतो मे सीमेंट गिट्टी सेड पानी सप्लाई ओर परिवहन के हजारो रुपये के बिल लगाये ओर यही नही मतदान केन्द्र पर सामग्री परिवहन के 15000 के बिल लगाये अब बडा सवाल यहा यह है की आजाद नगर से जिस पंचायत मे सामग्री परिवहन की गई उसकी दुरी आजाद नगर से 10किलोमीटर की है ऐसे मे 15000का बिल ये कैसे हो सकता है वही गिट्टी सप्लाई के लाखो के बिल अगर वास्तव मे ये गिट्टी सप्लाई करते है तो ये जांच का विषय है की ये गिट्टी किस खदान से लाते है ओर उसकी रायल्टी कहा है ओर दुसरी बात यहा यह है की जनपद उपाध्यक्ष के पति सीमेंट के कारोबारी नही है ऐसे मे इन्होने पंचायत मे सीमेंट के बिल लगाये वो कैसे लगे वही सेड डलवाई के बिलो का भुगतान पंचायतो से किया गया अगर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष की सेड की खदान है तो वर्तमान मे वो कहा पर है उसकी भी जांच की मांग की गई वही जनपद उपाध्यक्ष को पद से हटाकर उनके पति के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई वही शिकायत कर्ता द्वारा एक जनहीत याचिका भी बहुत जल्द लगाई जाएगी