थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला हज के लिए हाजियों का मक्का मदीना शरीफ के लिए सफर शुरू हो चुका है पवित्र मक्का मदीना शरीफ के लिए थांदला के पत्रकार कादर शेख और उनकी पत्नी पुर्व पार्षद अफसाना शेख दिनांक 07 मई को सुबह 8:30 बजे मुंबई के लिए रवाना होंगे जहां से 9 मई को वे हज के लिए उड़ान भरेंगे हज यात्राओं से मिलने वालों का लगा तांता अशोक बारिया ने कादर शेख को हज पर जाने की खुशी में शानदार पार्टी दी और कहा मैं पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं यह पवित्र हज यात्रा अल्लाह का आह्वान है जो हर किसी के जीवन का एक सपना होता है इस अवसर पर अब्दुल कादर शेख ने कहा कि वे पवित्र मक्का मदीना में जाकर हिंदुस्तान में अच्छी बारिश व देशवासियों के लिए अमन-चैन व हमारे देश की अखंडता व एकता बनी रहे, ऐसी दुआएं करेंगे।

