पेटलावद। नगर के होनहार व प्रोग्रेसिव एकेडमी के छात्र अक्षत पिता प्रणव उपाध्याय ने कक्षा दसवीं में तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कक्षा दसवीं सीबीएसई माध्यम से परीक्षा देते हुए 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। अक्षत की सफलता पर गुरुजनों इष्ट मित्रों सहित नगरवासियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अक्षत अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों के मार्गदर्शन और माता-पिता के आशीर्वाद को देते हैं।

