थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित नशामुक्त भारत अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर (01 जून से 26 जून 2025 तक) कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में एवं उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री पंकज सांवले के मार्गदर्शन में जिला झाबुआ में नशामुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रमों/गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में जनपद पंचायत थांदला अंतर्गत उदय सामाजिक विकास संस्था, ग्राम बड़ी धामनी में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में 14 जून 2025 को स्कूली बच्चों एवं स्टाफ को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में समझाईश दी एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई इस दौरान उदय सामाजिक विकास संस्था यूनिट डायरेक्टर निर्मला मरांडी, रक्षा सखी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनिता तोमर, बाल श्रम विभाग से श्री संजय बघेल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कनका बामनिया उपस्थित रहे।

