सावन के आखिरी सोमवार पर ग्राम उदयपुरिया में उमड़ा भक्तों का सैलाब .... लाड़ली लक्ष्मी को तिलक लगाकर सरपंच ने किया सम्मान....



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 

थांदला - पवित्र सावन माह के आखिरी सोमवार के अवसर पर ग्राम पंचायत उदयपुरिया के सरपंच भारत कटारा के निवास से हजारों ग्रामीण जन गंगाजल लेकर गांव के ही महादेव मंदिर ठाकुर फलिया पहुंचे मंदिर में हर-हर महादेव, जय भोलेनाथ, बोल बम-बम के जयकारों से गूंज उठे सुबह से ही मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा श्रद्धालुओं ने मंदिर में जलाभिषेक किया और बेलपत्र, फूल, फल, चढ़ाया मंडल महामंत्री एवं सरपंच भारत कटारा ने बताया कि पूरे सावन दिनभर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया साथ ही भगवान शिव की विशेष पूजा की शिव भक्तों ने जल अभिषेक कर अपने व्रत पूरे किए भक्तों ने सावन के सभी व्रतों का इस सोमवार को उद्घापन किया और भगवान शिव से कृपया बनाए रखने की भी मन्नत मांगी इस अवसर पर भाजपा के सरपंच भारत कटारा ने बताया कि मेरे सभी गांव के कार्यकर्ता के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ सरपंच कटारा ने सभी कार्यकर्ता एवं माता बहनों को अमूल्य समय निकालकर आए उनको तहे दिल से धन्यवाद किया एवं प्रसादी वितरण कर समापन किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.