लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर द्वारा रक्षाबंधन पर सफाई मित्र बहनों को साडियां भेंट कर सम्मानित किया...

 


News@ हरिश राठौड़

 *पेटलावद।* सेवा कार्य में लगी बहनों की टीम को सम्मानीत कर लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के द्वारा एक अनुकरणीय पहल की शुरूआत की गई है। इसके साथ ही पेटलावद नगर राष्ट्रीय स्तर पर 126 वीं रेंक पर आया। सफाई मित्रों के साथ पूरे नगर का सहयोग है। उक्त बात नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी ने लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर महिला सफाई मित्र बहनों को साड़ियां भेंट कर सम्मानीत करते समय कहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता योगेश गामड़ ने कहा कि सामाजिक सेवा भाव करने वाली संस्था के द्वारा नगर की सेवा करने वाली बहनों के प्रति अपनत्व भाव और आपसी सोहार्द को बढाने वाले इस  आयोजन के लिए साधुवाद है।

 लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के अध्यक्ष जीवन भंडारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य सामाजिक समरसता को बढावा देना और हम सब एक है इस भाव का निर्माण करते हुए,नगर की सेवा करने वाली हमारी बहनों का सम्मान और उत्साहवर्धन करना है।

इस मौके पर सभी बहनों को साडीयों का वितरण अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में वार्ड क्र. 02 के पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पडियार, स्वच्छता निरीक्षक शुभम देवडा, डिक्ट्रीक चेयरपर्सन लायन सुरेश प्रजापति, लायन रविराज पुरोहित, लायन नवीन वैरागी, लायन सुनिल राठौड, लायन धर्मेंद्र वैरागी, लायन अनिरूद्व अग्रवाल सहित नगर परिषद के कर्मचारी और क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लायन वीरेंद्र भट्ट ने किया और अंत में आभार स्वच्छता निरीक्षक शुभम देवडा ने माना।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.