तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अनुशास्ता युगप्रधान आचार्यश्री #महाश्रमणजी के दर्शनार्थ प्रेक्षाविश्वभारती कोबा, #अहमदाबाद पहुंचे #पेटलावद निवासी राठौड़ समाज उपाध्यक्ष श्री दीपकजी राठौड़ व नगर परिषद पार्षद पति श्री शिवाजी राठौड़, उनकी बेटी सहित नरेश जी राठौड़ (अहमदाबाद वाले)
उन्होंने गुरूदेव के पेटलावद पावस प्रवास, अहिंसा यात्रा को लेकर अल्प समय की चर्चा हुई, साथ ही उन्होंने आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।

