इन रक्षासूत्रों में नारी शक्ति की दुआएं और कृतज्ञता छिपी है, जो हमारे सैनिकों के मनोबल को और ऊंचा करेगी।...तरुण जैन एसडीएम थांदला

 वीर सैनिक भाईयों की कलाई न रहे सूनी. मेट्रो एजुकेशन एकेडमी विद्यालय की बहनों ने भेजे रक्षासूत्र।...


 



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 


रक्षाबंधन पर्व के पहले नगर में बहनों ने देशभक्ति और रक्षाबंधन की अद्भुत मिसाल पेश की गई। 

नगर की रक्षासूत्र समिति एवं संस्कारित संस्था मेट्रो एजुकेशन एकेडमिक विद्यालय थांदला के स्टाफ एवं नन्ही बहनों द्वारा  सीमाओं पर तैनात देश के जांबाज सैनिकों के लिए रक्षासूत्र भेजे अनुविभागीय कार्यालय में रक्षासूत्र समिति एवं मेट्रो एजुकेशन एकेडमिक विद्यालय द्वारा एसडीएम महोदय को देश के वीर सैनिक भाईयों के लिए रक्षासूत्र के बॉक्स भेट किये विद्यालय के नन्हे बच्चों एवं बहनों द्वारा रक्षा सूत्र भेज कर जताया कि उनका रक्षक सिर्फ उनका भाई ही नहीं, बल्कि सरहद पर डटे वीर जवान भी हैं। यह पहल न केवल रक्षाबंधन को एक नया आयाम देती है, बल्कि देश के प्रति नागरिक जिम्मेदारी और भावनात्मक एकजुटता का भी परिचायक है। संतो की नगरी की धरती से उठी यह आत्मीय भावना एक संदेश है जब तक सैनिक जागते हैं, तब तक देश चैन से सोता है 

मातृ शक्ति के इस स्नेह और समर्पण की सराहना करते हुए अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन ने कहा हम देश के भीतर तब ही सुरक्षित रह सकते हैं, जब सीमा पर हमारे सैनिक रात-दिन डटे रहते हैं। इन रक्षासूत्रों में नारी शक्ति की दुआएं और कृतज्ञता छिपी है, जो हमारे सैनिकों के मनोबल को और ऊंचा करेगी।

विद्यालय द्वारा अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन का स्थानांतरण  रतलाम होने पर स्वागत सम्मान कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.