झाबुआ, 15 अगस्त 2025। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नेहा मीना के द्वारा कलेक्टर कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया एवं सभी के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। कलेक्टर ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा। कलेक्टर नेहा मीना ने आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, सहायक कलेक्टर श्री आशीष कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षयसिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री एच एस विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले एवं बड़ी संख्या में सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर कार्यालय के गार्डन परिसर की विशेष साज-सज्जा की गई थी।


