News@ हरीश राठोड
पेटलावद। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया। नगर के सभी शासकीय और अशासकीय कार्यालयों और भवनों पर ध्वजारोहण किया गया।इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बारिश का दौर भी जारी रहा। मुख्य आयोजन के पूर्व बारिश हुई और कार्यक्रम के दौरान भी हल्की फुल्की बारिश चलती रही।
नगर का मुख्य आयोजन नगर परिषद पेटलावद में आयोजित किया गया। जहां पर नगर के गणमान्य नागरिक और अधिकारियों सहित स्कूली बच्चों के सामने नगर परिषद अध्यक्ष ललीता गामड के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।गार्ड आफ आनर पुलिस जवानों के द्वारा दिया गया।
इस मौके पर स्वागत भाषण एसडीएम तनु श्री मीणा ने दिया इसके साथ ही अध्यक्ष ललीता गामड,जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने भी सम्बोंधित किया। इस मौके पर नप उपाध्यक्ष किरण संजय कहार,तहसीलदार अनिल बघेल,नायब तहसीलदार अकिंत भीडे,सीईओ गौरव जैन, बीईओ देवेंद्र ओझा, बीआरसी रेखा गिरी, भाजपा मिडिया प्रभारी जितेंद्र मेहता आदि अधिकारी,पार्षदगण, जनप्रतिनिधि,शिक्षक, गणमान्य नागरिक,पत्रकार व स्कूली बच्चें उपस्थित रहे।
नगर परिषद ने किया सम्मान
इस मौके पर नगर परिषद के द्वारा सैना के पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनो का सम्मान किया गया।जिसमें गोपाल राठौड, मांगीलाल पाटीदार, एपी सिंह, मोहनलाल डाबी, उमेश कुमार, भारतसिंह सिसोदिया, शिव स्वरूप भदोरिया, और कृष्णस्वरूप भदोरिया सहित कलावती देवी, उमा चौहान, दाखा बाई,अनिता कंवर को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में नगर परिषद द्वारा स्कूली बच्चों को मिठाई वितरीत की गई।कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक हेमंत भट्ट ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन सीएमओ आशा भंडारी ने किया।
सभी स्थानों पर हुआ ध्वजारोहण
वहीं नगर के विभिन्न कार्यालयों पर विभाग प्रमुखों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।जिसमें एसडीओपी अनुरक्ति सबनानी,पुलिस थाने पर टीआई निर्भय सिंह भूरिया, तहसीलदार अनिल बघेल ने और बीएमओ डॉ. एमएल चोपडा ने और मंडी प्रांगण में एसडीएम तनुश्री मीणा ने किया और स्वागत भाषण मंडी सचिव गणपत सिंह माली ने दिया।कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व विधायक वालसिंह मैडा ने ध्वजारोहण किया। नगर परिषद मुख्य आयोजन के पूर्व महात्मा गांधी जी की प्रतिमा और डॉ. भीमराव अम्बेंडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।वहीं स्कूली बच्चों ने नगर के मुख्य मार्गाे से प्रभातफेरी निकाली। जो की शासकीय स्कूल से प्रारंभ हो कर नगर के मुख्य मार्गाे से होते हुए नगर परिषद आयोजन स्थल पहुंची


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)