स्वतंत्रता दिवस पर सरपंच भारत कटारा ने पंचायत भवन पर फहराया तिरंगा एवं तिरंगे को नमन कर सलामी दी...

 


थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 

थांदला - जिले भर में 79 व स्वतंत्रता दिवस आज शुक्रवार को धुम धाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी के साथ झाबुआ जिले की जनपद पंचायत थांदला की ग्राम पंचायत उदयपुरिया में सरपंच भारत कटारा ने ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया एवं सभी ग्रामीणों को व स्कूल के छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी आजादी के अमृत उत्सव पर सरपंच एवं मंडल महामंत्री भारत कटारा ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत उदयपुरिया में अच्छी ई केवाईसी होने से कलेक्टर महोदय द्वारा सचिव मसुल वसुनिया को झाबुआ में तलब किया और बधाई दी सरपंच कटारा ने कहा हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं यह हमारे शहीदों की कुर्बानी का परिणाम है देश भक्ति के गीतों सरफरोशी की तमन्ना और वंदे मातरम से गांव में जोश भर गया उदयपुरिया के ग्रामीण जनों ने भी सचिव मसुल वसुनिया को अच्छे कार्य करने पर बधाई दी इस अवसर पर सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं ग्रामीण जन मौजूद थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.