पेटलावद। नगर परिषद के द्वारा पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में पहल करते हुए नगर के खेडापति हनुमान मंदिर पर डॉ दादू महाराज संस्थान के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ललीता योगेश गामड ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए हमें सजग रहना होगा। हमें पौधारोपण कर उन्हें बडा करना होगा ताकी आने वाले पीढी को सौगात देना होगी।
इस मौके पर नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण और स्वच्छता को लेकर विशेष प्रयास किये जा रहे है। जिस के लिए हम सभी को मिलकर अपने आसपास स्वच्छता रखनी होगी। शासन प्रशासन की मंशा है कि लगातार स्वच्छता का कार्य सतत चलता रहे।खेडापति हनुमान मंदिर पर नगर परिषद के द्वारा 100 अधिक पौधो का रोपण किया गया। जिसके जवाबदारी नगर परिषद के कर्मचारियों और संस्थान के लोगों ने लेते हुए उन्हें बडे करने का जिम्मा भी लिया।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष,सीएमओ के साथ मिलकर डॉ दादू महाराज संस्थान के सदस्यों ने पौधारोपण किया। इस मौके पर विशेष रूप से अशोक वर्मा,वीरेंद्र भट्ट, हरिश राठौड, पुजारी प्रदीप बब्बन दवे, सुमन सोलंकी, हंस शिवा राठौर विटठल धानक, अर्जुन सिंह ठाकुर, पियुष राठौड, दीपक राठौड, बलराम राठौड, शुभम देवडा, हरिओम राठौड सहित नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।