थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजस्थान एवं मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित गांव थेथम छोटी के कोया झुस स्थान में श्री मां शेरोवाली एवं महादेव मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन ग्राम वासियों ने थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया के हाथों श्रीफल भेंट कर करवाया गया। ग्रामीण अंचल में रहने वाले आदिवासी समाज के इस गांव के समस्त ग्रामवासीयों द्वारा इस मंदिर की पूजा-अर्चना प्राचीन समय से करते आ रहे हैं। लेकिन मंदिर का निर्माण नहीं किया हुआ था। यहा पर हर साल मैला भी लगाया जाता है। आज समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर इस मंदिर को बनाने के लिए निर्णय लिया तथा समस्त ग्रामवासियो के जन सहयोग से इस मंदिर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही विधायक वीर सिंह भूरिया ने भी इस मंदिर के निर्माण में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
*इस दौरान थांदला विधायक विरसिग भुरिया, थांदला ब्लाक कांग्रेस प्रभारी अध्यक्ष चैनसिंह डामोर,पुर्व ब्लाक कांग्रेस प्रभारी गेदाल डामोर, जनपद सदस्य रमसू डिंडोर, सरपंच रसुल भाबोर,झारणी सरपंच तोलसिग मुणिया, देवका सरपंच रमेश भुरिया, युवा कांग्रेस नेता अनिल डामोर,उपसरपंच एवं गांव के पटेल बहादुर मचार आदि गांव के समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए।*