आ अब हम लौट चलें जयस के प्रकाश डामोर कांग्रेस में हुए शामिल ....



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 

थांदला जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) को आज एक बड़ा झटका लगा जब संगठन के पलवाड़ अंचल के कद्दावर नेता एवं पलवाड़ जयस अध्यक्ष प्रकाश डामोर ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। उन्हें आज झाबुआ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वीरसिंह भूरिया ने विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि आदिवासी समाज के हितों के लिए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास, शिक्षा, रोजगार और संस्कृति के संरक्षण के लिए कांग्रेस लगातार काम कर रही है। प्रकाश डामोर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और युवाओं की उन्नति के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है जो समाज की असली आवाज़ बन सकती है।

यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पूर्व जयस के विधानसभा प्रत्याशी रहे माजु डामोर ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। ऐसे में जयस संगठन के भीतर लगातार टूट और असंतोष देखने को मिल रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पलवाड़ अंचल में जयस की पकड़ अब कमजोर होती जा रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी वहां संगठनात्मक रूप से मजबूत होती जा रही है। कार्यक्रम के दौरान विधायक वीरसिंह भूरिया, युवा नेता अनिल डामोर, सुरेश डामोर, ईश्वर डामोर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित नेताओं ने नवप्रवेशी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आदिवासी अंचल में कांग्रेस की नीतियों और विचारों का प्रसार और अधिक तेज़ी से होगा। क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस परिवार के सभी कार्यकर्ता मिलकर कार्य करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.