थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला - सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिले के युवा कमलेश मावी निवासी ग्राम अम्बा पीथमपुर ब्लॉक रामा तहसील झाबुआ ने रविवार 12 अक्टूबर को फेसबुक पर थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी जिसको लेकर आज थांदला थाने पर कांग्रेसियों द्वारा कमलेश मावी के खिलाफ एक आवेदन दिया है और कमलेश मावी पर कार्रवाई करने को कहा है अगर कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेसी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे शिकायतकर्ता के अनुसार इन अभद्र टिप्पणियों से विधायक के सामाजिक और राजनीतिक कार्यों की छवि धूमिल हो रही है साथ ही जनमानस में गलत संदेश जा रहा है। भविष्य में ऐसी टिप्पणियां किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती हैं
मसूल भूरिया विधायक प्रतिनिधि, आनंद चौहान शहर कांग्रेस अध्यक्ष, हरीश पंचाल, राजेश बरिया, पंकज डोडियार, बादु भूरिया, आयुष भट्ट, अनिल अड़, फुरसिंह डामोर, लक्ष्मण डामोर