मंदिरों में हुई चोरी का थाना पेटलावद पुलिस ने किया खुलासा.... सोने चाँदी के मुकुट सहित कुल ₹1.60 लाख का मशरूका जब्त...


  


पेटलावद थाना पुलिस ने क्षेत्र के तीन प्रमुख मंदिरों में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए 01 आरोपी एवं 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर कुल 1,60,000/- रूपये का मशरुका जप्त किया है।

              दिनांक 05.08.2025 को पंचमुखी हनुमान मंदिर, ग्राम रामपुरिया तथा दिनांक 06.10.2025 को लक्ष्मीनारायण मंदिर, अंबिका चौक पेटलावद से भगवान के चांदी के मुकुट चोरी हुए थे। उक्त घटनाओं पर थाना पेटलावद में 2 अपराध पंजीबद्ध किये।


उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा तत्काल टीमें गठित की गईं। पुलिस टीमों ने लगातार सर्चिंग की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं विभिन्न स्थानों से सूचनाएं एकत्रित कीं।


पुलिस टीम द्वारा किए गए लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप आरोपी संजय चामठा निवासी उदयगढ़ व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया।  

 पुलिस ने आरोपियों से कुल 500 ग्राम वजनी चांदी के 05 मुकुट, 02 चरण पादुका (मूल्य लगभग ₹90,000/-) एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (₹70,000/-) सहित कुल ₹1,60,000/- का मशरुका जब्त किया।

इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.