News@हरिश राठौड़
पेटलावद। सरस्वती शिशु मंदिर पेटलावद में विद्यार्थियों को स्पेशल मेरी किताब कॉपी पेंसिल बिस्किट टॉफी का वितरण किया गया
यह स्पेशल रूप से डिजाइन की गई किताब जिसमें शिक्षाप्रद और रचनात्मक सामग्री शामिल थी इसका उद्देश्य बच्चों को सीखने की रुचि और रचनात्मक प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वर्षा मेहता, सचिव पूजा सोनी, ट्रेजर संजना भंडारी , एडिटर प्रीति पटवा, मनीषा मेहता ,प्रीति पटवा ,जया मेहता ,खुशबू कटकानी, मोना मुरार , श्रुति सोलंकी, नेहा लोढ़ा, राजेशबाला भटेवरा, स्वीटी भंडारी , मोना मेहता आदि सदस्य उपस्थित रही।
विद्यालय परिवार ने इनरव्हील क्लब पेटलावद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन में बच्चों का आत्मविश्वास उत्साह और सीखने की प्रेरणा मिलती है