सुरेश चन्द्र परिहार।
सारंगी के युवाओं के मेला लगाने के प्प्रयास आखिर कार सफल हो ही गये लम्बे समय से चल रहें थे जो अब साकार हो गया और कल 15 तारीख बुधवार से दस दिवसीय मेले का शुभारंभ सारंगी मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल गामड़ ओर सारंगी सरपंच फुन्दि बाई मैडा़, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गेहलोत ने फिता काट कर सांवरिया मेलें का शुभारंभ किया , इस अवसर पर जोरदार आतिशबाजी कर मेला समिति और नगर के युवा ने पहली बार लगने वाले का सांवरिया सेठ के जय कारें के साथ मेले का उदघाटन किया। मेला आयोजित समिति के अध्यक्ष अंतिम बसेर ने बताया कि मेला 16 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलेगा और भी आगे बताया कि इस मेला आयोजन का साकार करने में बहुत ही परेशानियां आई और जिसका हमारी पुरी टिम के विश्वास ओर एकता के चलते है आगे बढ़ते रहे ओर हमें हमारे सांवरिया सेठ पर पुर्ण विश्वास था कि सेठ सांवरिया हमें उसके नाम से लगने वाले मेले में सफलता दिलाएगा और इसी विश्वास से हमें सफलता मिली और इस मेले के सपने को साकार कर सकें और कहते भी हैं कि सेठ सांवरिया अपने भक्तों को कभी हारने नहीं देता। उदघाटन समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता परमानंद पाटीदार,पंच हैमेन्द्र सिंह राठौर, पंच प्रेमदास , जितेंद्र बसेर,सुरेश चंद्र परिहार,पंच गौरव पाटीदार , हर्षवर्धन सिंह राठौर,,अविनाश उपाध्याय, शेलेन्द्र मेंडतवाल,जरायराज भट्ट, सुरेश चन्द्र पाटीदार,मुकेश लोहार, विमल पाटीदार,नगर के वरिष्ठ जन व मेला आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य गण उपस्थित रहे।आने वाले दिनों में यह मेला ओर भी भव्यता का रुप लेगा और यह मेला बहुत ही लोकप्रिय होने वाला है इस मेले में मेला में व्यावसाय करने वाले बहुत ही प्रसन्न हो रहें हैं क्योंकि मेलें में व्यावसाय करने वाले को एक बड़े व अच्छे स्थान पर व्यापार करने के लिए स्थान मिला है पुरे मेला ग्राउंड में रंग , बिरंगी विद्युत साज सज्जा अपना अलग ही रंग बिखेर रही है और इस मेले में शुरुआत में ही अपार भीड़ देखने को मिल रही है। मेले का उद्देश्य स्थानीय कला संस्कृति और पारंपरिक उत्सवों और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वोकल फार लोकल कों भी बढ़ावा देना है।