राठौड़ समाज ने लक्ष्मीनारायण मंदिर पर किया 56 भोग का आयोजन....

 


 


News@हरिश राठौड़

पेटलावद। क्षत्रिय सकल पंच राठौड़ समाज पेटलावद द्वारा दीपावली महोत्सव पर   प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लक्ष्मीनारायण मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया।

भगवान को भोग अर्पण कर महाआरती उतारी गई। मंदिर पर  5 फीट अगरबत्ती अशोक जी शर्मा द्वारा लगाई गई आयोजन में राठौड़ समाज के साथ अन्य समाज जन भी उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम में सबसे पहले राठौड़ समाज के अध्यक्ष शंकरलाल राठौड़,  उपाध्यक्ष दीपक राठौड़,  कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़ के द्वारा महाआरती उतारी गई। इस दौरान समाज के वरिष्ठजन भी मौजूद रहे।  आरती के बाद छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण भी मंदिर पर किया गया।


गुरुदेव का सम्मान किया.....

 इस आयोजन में पधारे बालाजी धाम गडावदिया के पीठाधीश्वर श्रीधर बैरागी का स्वागत राठौड समाज अध्यक्ष शंकरलाल राठौड़ के द्वारा  साफा बांधकर किया गया। समाजजनों ने गुरुजी को अभिनन्दन पत्र भी भेंट किया।आयोजन में राठौड़ समाज अध्यक्ष सुमन सोलंकी सकल पंच के साथ समाज के पूर्व अध्यक्ष नारायण  राठौड़,  हीरालाल राठौड़,वरिष्ठ गंगाराम राठौड़ के साथ समाज के युवा वर्ग और बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष के साथ संघ के विभाग कारवां आकाश जी चौहान

नगर के स्वयंसेवक उपस्थित  थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.