थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला पुलिस एवं चौकी खवासा पुलिस द्वारा त्वरित एवं सतर्क कार्रवाई करते हुए चोरी के दो अलग-अलग प्रकरणों का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
प्रकरण क्रमांक 1,
दिनांक 25.09.2025 की रात ग्राम धुमडिया में अज्ञात चोरों ने फरियादी के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण एवं ₹45,000/- नगद चोरी कर लिए। इस संबंध में थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 425/2025, धारा 331(4), 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण क्रमांक 2
दिनांक 21.09.2025 की रात ग्राम गुलरीपाड़ा में अज्ञात चोरों ने फरियादी के घर का नकुचा तोड़कर लोहे की संदूक का ताला तोड़ा और उसमें रखे ₹20,000/- नगद व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इस संबंध में थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 420/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त चोरी की घटनाओं की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री शिव दयाल सिंह द्वारा एसडीओपी थांदला एवं थाना प्रभारी थांदला को त्वरित रूप से टीमें गठित कर घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा लगातार किए गए प्रयासों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
कालू पिता हवसिंह भूरिया (35 वर्ष), निवासी ग्राम तुमडिया, थाना मेधनगर
2. रालू पिता हवसिंह भूरिया (30 वर्ष), निवासी ग्राम तुमडिया, थाना मेघनगर
3. मोमसिंह पिता धीरा खडिया (48 वर्ष), निवासी ग्राम दोतड, थाना मेघनगर
थाना थांदला एवं चौकी खवासा पुलिस की तत्परता, सक्रियता एवं त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में घटित दोनों चोरी के प्रकरणों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया गया है। इस गिरोह के द्वारा अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में माननीय न्यायालय से पीआर लेकर पुछताछ की जावेगी।
जप्त मशरुका:
1. चांदी के आभूषण 01 किलो 300 ग्राम (कीमती 42,00,000/-)
2. नकदी 55,000/-
इस प्रकार, कुल जब्त मशरूका का मूल्य = 12,55,000/-
इस कार्यवाही में थांदला थाना प्रभारी अशोक कनेश, थाना प्रभारी मेघनगर के. एल. बरकडे, उप निरीक्षक हरेसिंह (चौकी प्रभारी रम्भापुर), उप निरीक्षक गोविन्द भामरे, उप निरीक्षक डोलिगिरी, उप निरीक्षक कुवरसिंह रावत, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक अशरफ खान, प्रधान आरक्षक क्रमांक 260 रूपेश अग्रवाल, प्रधान आरक्षक क्रमांक 01 राजेन्द्र रावत, प्रधान आरक्षक क्रमांक 504 खेमसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक क्रमांक 492 रायसिंह, आरक्षक क्रमांक 618 अनिल, आरक्षक क्रमांक 461 मनीष, आरक्षक क्रमांक 442 राहुल, आरक्षक क्रमांक 133 नाहरसिंह, आरक्षक क्रमांक 673 जितेश डावर, महिला आरक्षक क्रमांक 73 अंजली रावत, महिला आरक्षक क्रमांक 439 कल्पना मालवीय, सैनिक क्रमांक 262 राजु, प्रधान आरक्षक क्रमांक 285 नंदकिशोर, प्रधान आरक्षक क्रमांक 325 धानसिंह तथा आरक्षक क्रमांक 674 मांगीलाल डावर का सराहनीय योगदान रहा पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है

