संभाग स्तरीय खो -खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला में किया गया...





थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 

थांदला के सुप्रसिद्ध विद्यालय फ्लावरलेट इंग्लिश एकैडमी स्कूल में पहली बार एस. जी .एफ .आई .द्वारा आयोजित अंडर 14 बालक/ बालिका वर्ग का संभाग स्तरीय खो खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन फ्लावरलेट स्कूल के मैदान पर किया गया जिसमें इंदौर संभाग के विभिन्न जिलों इंदौर खंडवा खरगोन धार बुरहानपुर एवं झाबुआ  की खो - खो  टीमों ने हिस्सा लिया।जिसमें बालक  एवं बालिका वर्ग में इंदौर टीम विजेता रही वहीं बालिका वर्ग में  झाबुआ की टीम से खेल रही फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल की चार बालिकाओं  पायल गरवाल अपेक्षा भाबोर जोया मंडोडिया रोहिना बारिया का चयन  पन्ना में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खो - खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अंडर 19 बालिका वर्ग खो - खो के लिए फ्लावरलेट स्कूल की छात्रा जया वसुनिया तथा प्रियंका बारिया का चयन राज्य  प्रतियोगिता के लिए हो चुका है। इस अवसर पर झाबुआ जिले के क्रीड़ा अधिकारी रामसिंह मोहनिया सर स्कूल के प्रबंधक फादर जार्ज प्राचार्य सिस्टर जीनो वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक मुकेश भूरिया  कोच निलेश पारगी स्कूल  सचिव आशीष मावी मीडिया प्रभारी अमित मावी समस्त जिलों के कोच एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे एवं समस्त खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.