जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में समस्त पंचायतों की समीक्षा बैठक संपन्न...





थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 

कार्यालय जनपद पंचायत थांदला के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेंद्र बराडिया के आतिथ्य में विकासखंड की समस्त पंचायतों के सरपंच, सचिव, पैसा मोबेलाइजर की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया बैठक में संबल योजना, पुराने वर्षो के निर्माण कार्य, पीएम आवास योजना ग्रामीण, ग्राम पंचायत के ऑन लाइन ऑडिट, 05वा वित्त अयोग शमशान घाट से संबंधित कार्य, मनरेगा योजना, पेंशन योजना, सीएम हेल्थ लाइन में प्राप्त शिकायतों के संबंध में, पैसा एक्ट से संबंधित समस्त योजनाओं की क्रम अनुसार समीक्षा बैठक रखी गई बैठक में शत प्रतिशत पंचायत प्रमुख की उपस्थिति रही बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समस्त पंचायतों के सरपंच महोदय को आदेशित किया की शासन की योजना में लापरवाही ना बरते समय के पूर्व सारी योजना का क्रियान्वयन कर जनपद कार्यालय को सूचित करे आप ने संबल योजना के अंतर्गत अन्त्येष्टि सहायता राशि ग्राम पंचायत सचिव तत्काल परिवार को उपलब्ध कराने एवं उनका आवेदन पत्र घर जा कर भर कर जनपद कार्यालय में प्रस्तुत करे माननीय मुख्यमंत्री के संकल्प अनुक्रम में वित्तीय वर्ष 2025/2026 में 05 वे वित्त आयोग अंतर्गत अधोसंरचना विकास अनुदान मद से श्मशान घाटों का सुव्यवस्थित विकास के संबंध दिशा निर्देश दिये वही श्मशान घाट अनिवार्य रूप से प्रत्येक ग्राम में होना आवश्यक है।

बैठक में सभी योजना पर बिंदुवार समीक्षा कर निर्देश दिये समीक्षा बैठक में AIE अमलावर,AAO ज्योति कुमारावल,APO निलेश कटारा, सुश्री ज्योति भाबर,BC SBM प्रकाश गरवाल,BC pesa एक्ट कलसिंह डामोर, सहित सहायक लेखाधिकारी , सरपंच, सचिव, मोबेलाइजर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.