सांवरिया सेठ मंदिर में मनाया गया अन्नकूट महोत्सव उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.... मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर ने सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचकर प्रसादी ली....

 



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 

थांदला नगर के सांवरिया सेठ मंदिर पर आज अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर मंदिर में आकर्षक साज सज्जा की गई थी साथ ही भगवान सांवरिया सेठ एवं नर्मदेश्वर महादेव का विशेष शृंगार किया गया मंदिर समिति ने भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए इसके बाद मंदिर के पुजारी पंडित हिमांशु भट्ट द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद महाआरती की गई। साथ ही भगवान को भोग अर्पित किया गया आरती के दौरान मंदिर परिसर जय श्री सांवरियासेठ के जयकारों से गूंज उठा जिला महामंत्री राजेश वसुनिया मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज राठौर मंडल महामंत्री जीतू राठौर एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की। वहीं मंदिर परिसर में सभी ने एक दूसरे को दीपोत्सव की बधाई भी दी स्मरण रहे की नगर के हर मंदिर में अन्नकूट का पावन त्यौहार बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ  मनाया जाता है यह उत्सव उस ऐतिहासिक दिन की याद दिलाता है जब भगवान श्री कृष्ण ने अपनी कानी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर धरती और ब्रजवासियों की रक्षा की थी माना जाता है कि तभी से यह अन्नकूट उत्सव मनाया जाता है, जिसमें भगवान श्री कृष्ण को उनके मनपसंद व्यंजनों का भोग लगाया जाता है नगर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक, श्री सांवरिया सेठ मंदिर परिसर में आज यह भव्य उत्सव मनाया गया अन्नकूट उत्सव में महा आरती का लाभ स्व संजय शुक्ला परिवार एवं अजय शुक्ला परिवार द्वारा लिया

 गया समाज के मुखिया नन्नू जी पटेल नव युवक मण्डल समिति अध्यक्ष संजय पन्नालाल  ररा (संजू पहलवान) व समाज के समस्त पदाधिकारियों ने नगर वासियों को दीपावली एवं अन्नकूट की बधाई प्रेषित की


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.