News@ सुरेश चन्द्र परिहार।
विजयादशमी पर्व पर सारंगी में रावण दहन कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रभर से ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। आपको बता दें कि इस वर्ष रावण का पुतला 31 फीट ऊँचा तैयार किया गया था, जिसके दहन के साथ ही आसमान विजय के नारों से गूंज उठा।
विशेष बात यह रही कि यह परंपरा पिछले लगभग 12, 15 वर्षों से कुछ कारणों के चलते बंद थी, लेकिन इस बार पुनः आरंभ होने पर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया। रावण दहन के दौरान सुरक्षा की राजस्व विभाग ओर पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्था भी की गई थी।
*छोटे बच्चे का किया सम्मान*
इस आयोजन को दों छोटे छोटे बच्चे ने मिलकर इस आयोजन को बड़ा रुप दिया इसके लिए नगर के पत्रकारों ने दशहरा मैदान में ही दोनों छोटे बच्चे व छोटु बसेर व ओर रावण बनाने वाले नविन लोहार का सम्मान किया ओर बच्चों का होंसला बढ़ाया।
लंबे समय बाद दुबारा जीवित हुई इस परंपरा ने लोगों को गहरी प्रसन्नता और उत्साह से भर दिया ओर आने वाले समय में 51 फिट से भी बड़ा रावण पंचायत के द्वारा बनवाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है।