थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत 194-थांदला विधानसभा क्षेत्र के मोरझरी स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया तथा बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाता मैपिंग कार्य की प्रगति का अवलोकन किया।कलेक्टर ने मोरझरी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थित मतदान केन्द्रों के बीएलओ से चर्चा की। उन्होंने पाया कि लगभग 50 प्रतिशत से अधिक मैपिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। विवाहित महिलाओं की मैपिंग प्रक्रिया अपेक्षाकृत लंबी और जटिल होने के कारण कलेक्टर ने बीएलओ को समन्वय हेतु पटवारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता लेने के निर्देश दिए इस अवसर पर निर्वाचन रजिस्ट्री अधिकारी (ईआरओ) थांदला श्री महेश मण्डलोई, बीएलओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

