News@ अशोक राठोर
*रतलाम* कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह ने आज सोमवार को रतलाम ग्रामीण के ग्राम पलसौडी में एसआईआर कार्य का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने एसआईआर कार्य करने वाले बीएलओ से भरे हुए फार्म की जानकारी ली। वितरित फार्म को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत के जीआरएस एवं पटवारियों की सहायता से कलेक्ट करवा कर डीजीटाईजेशन करने के निर्देश दिए। फार्म के डीजीटाईजेशन का कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की एवं एसआईआर फार्म को आनॅलाईन करने के निर्देश बी एल ओ, सुपरवायजर एवं जी आर एस को दिए।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर के साथ एस डी एम रतलाम ग्रामीण विवेक सोनकर, सहित बी एल ओ, जी आर एस,पटवारी सहित संबंधित शासकीय सेवक उपस्थित थे ।

