News@ पीयूष राठौड़
पेटलावद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) पेटलावद इकाई द्वारा महावीर शासकीय महाविद्यालय में नई महाविद्यालय कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए आज एक संक्षिप्त लेकिन उत्साहपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं और छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
घोषित कार्यकारिणी में शुभम राठौर को महाविद्यालय अध्यक्ष तथा बुलबुल जाटव को महाविद्यालय मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। दायित्व ग्रहण करते हुए दोनों नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने महाविद्यालय में छात्र हितों को प्राथमिकता देने तथा एबीवीपी की विचारधारा के अनुरूप विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हर्षित चौहान, पेटलावद नगर मंत्री गौरव बालोरिया, तथा सहमंत्री क्रतिक राव विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में नव-घोषित समिति को बधाई देते हुए कहा कि एबीवीपी सदैव छात्र नेतृत्व को मजबूत करने और युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करने हेतु कार्यरत रही है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नई टीम महाविद्यालय में शिक्षा, जागरूकता, छात्रहित और राष्ट्र निर्माण के उद्देश्यों को गति प्रदान करेगी।
कार्यक्रम के अंत में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आने वाले सत्र में महाविद्यालय में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों, सेमिनारों और छात्र कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

