News@ हरीश राठोड
झाबुआ जिले के बामनिया स्थित दिल्ली–मुंबई रेल लाइन पर शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहाँ एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।दोनों की पहचान रामपुरिया निवासी के रूप में हुई है घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। आखिर दोनों किन कारणों से एक साथ ट्रेन के आगे कूदे।

.jpeg)